आईतवार, मंसिर २२, २०८२
/
संत निरंकार मंडल नेपाल के प्रमुख रावल जी का जन्मदिवश मनाया गया ।
28 नोभेम्बर 2025
  माण्डव्य हेमन्त
संत निरंकारी मंडल नेपाल के अध्यक्ष एवं प्रमुख नर बहादुर रावल जी का 77वां जन्मदिवस मनाया गया ।
शुक्रबार कैलाली ज़िले के टीकापुर स्थित मंडल के सत्संग भवन में जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया । संत निरंकारी मंडल नेपाल के अध्यक्ष एवं प्रमुख नर बहादुर रावल ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर स्वयं बताया कि वे 77 वर्ष की आयु प्राप्त कर 78वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं ।
उनका जन्म सन 1948 में नेपाल के अछाम जिले कि मंगलसैन नगरपालिका वार्ड नं 10 के जुपु गाँव में हुआ था ।
रावल, पिता कांसी रावल और माता चम्पादेवी रावल के बच्चे के रूप में पैदा हुए थे, आज वह 77 वर्ष के हो गए हैं ।
रावल एक सफल प्रशासक रहे हैं, जिन्होंने तत्कालीन टीकापुर विकास समिति के प्रमुख अधिकारी के रुप मे गरिमामय दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया तथा सन 1986 से वे निरंकारी मंडल नेपाल के अध्यक्ष एवं मंडल के नेपाल प्रभारी के रूप में निरन्तर दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । निरंकारी मिशन के अनुयायी बताते हैं कि रावल निरंकारी मंडल के अध्यक्ष एवं मंडल के नेपाल प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए मिशन के बाह्य एवं आंतरिक कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं तथा नेपाल के कोने-कोने में मंडल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
प्रमुख रावल के जन्मदिन के अवसर पर पत्रकार हेमन्त मांडव्य, निरंकारी सेवादल नेपाल के सञ्चालक नर बहादुर बटाला, निरंकारी सेवा दल संचालक बजीर सिंह सार्की, सेवा दल शिक्षक भवान सिंह बीके, देबू रावल, अनिल रावल, भगवती तमट्टा, प्रसन्ना बटाला आदि ने भजनों और प्रवचनों के माध्यम से रावल जि को स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की । इसी कार्यक्रम में प्रमुख नर बहादुर रावल ने उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
सतसंगत कार्यक्रम टीकापुर संत निरंकारी संगत भवन के मुखी महादेव भंडारी कि अध्यक्षता मे हुई और संचालन इंद्र सिंह द्वारा किया गया ।
टीकाराम जोशी

माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल