बिहिवार, मंसिर ६, २०८१
/
पुलिस ने भटक रही मासूम को उसकी मां से मिलाया
३ मंसिर २०८१ तदनुसार १८ नोभेमवर २०२४
  अगुवा समाचार
जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के नेतृत्व में सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में संचालित “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत गुमशुदा व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में, उत्तराखण्ड के पिथौरागढ जिल्ले अन्तरगत जौलजीबी मे चलरही मेले में पुलिस को एक ४ वर्षीय बच्ची घूमते हुए मिली जो अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, उस बच्चिको पुलिस ने सुरक्षित यवर से उसके परिवार जनसे मिलाया है।
        जौलजीबी मे चलरही मेले में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को एक बच्ची रोते हुए घूमती हुई दिखाइ पडी थी । वहाँ ड्युटी मे तैनाथ पुलिस कर्मियों द्वारा तुरन्त एसएचओ श्री संजीव कुमार को सूचना दी गई । गुमसुदा बच्ची के सम्बन्ध मे जानकारी हासिल करते हुए उस बच्ची के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी ।
खोजबिन के दौरान उस बच्ची की मां का पता चला जिसने बताया कि वह नेपाल के रहनेवाली है ! और वह नेपाल से जौलजीवी मेले में घूमने आई थी । इस दौरान अचानक उसकी बच्ची उससे भीड़ भाड़ में बिछड़ गयी थी । पुलिस ने उक्त बच्ची को सकुशल उसकी माता के पास सुपुर्द किया है ।  
                परिजनों ने इस संवेदनशील और तत्पर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की है।
“ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत पुलिस का यह सराहनीय प्रयास समाज में विश्वास और सुरक्षा का संदेश दे रहा है।
माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल