सोमबार, पौष ७, २०८२
/
सन्त निरंकारी सेवादल कि 1401 यूनिट ने किया रेल्वे जक्सनका सफाई
20 डिसेम्बर 2025
  अगुवा समाचार
नेपाल की एकमात्र रेलवे लाइन वाले जनकपुर रेलवे स्टेशन की सफाई संत निरंकारी मिशन की 1,401 युुनिट द्वारा की गई है ।
जनकपुर स्थित निरंकारी मिशन के सेवादल संतोष महतो ने माण्डव्य टाईम्स को बताया कि जनकपुर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में कचरा पाए जाने के बाद, जनकपुर स्थित संत निरंकारी मिशन की 1401 युुनिट के नेतृत्व में कचरे की सफाई की गई ।
सेवादल महतो के अनुसार, संत निरंकारी मिशन की 1401 यूनिट की नियमित सफाई के तहत आज जनकपुर रेलवे स्टेशन की सफाई की गई है । सेवादल महतो ने बताया कि जनकपुर स्थित संत निरंकारी भवन से संबद्ध निरंकारी अनुयायियों ने आज के रेलवे स्टेशन सफाई कार्यक्रम में स्वेच्छा से भाग लिया है ।
याद रहे, संत निरंकारी मिशन देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक कार्य कर रहा है, जो इस मूल मंत्र के अनुरूप है कि "निरंकारी मिशन कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है !" और "मानवता जीवन का आधार है !" जैसी मुल ध्ये को आगे बढातेहुए मिशन के अनुयायियों द्वारा समाजिक कार्यो को आगे बढाया जा रहा है ।
टीकाराम जोशी

माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल