आईतवार, कार्तिक ३, २०८२
/
नेपाली महिला से छेडछाड करनेवालेको पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 अक्टोबर २०२५(१८ आश्विन २०८२)
  अगुवा समाचार
भारत उत्तराखण्ड के जाजरदेवल मे नेपाली महिला से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को जाजरदेवल पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है ।
3 अक्टोबर 2025 को नेपाल निवासी एक महिला द्वारा थाना जाजरदेवल में जाहेरी दी गई कि जब वह अपनी बहन के घर पिथौरागढ़ से दारचुला-नेपाल लौट रही थी, तो वह रास्ता भटक गई और लिफ्ट मांगते हुए जाजरदेवल के लछैर वाली रोड पर पहुँच गई ।
लछैर में सुनसान सड़क पर एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़-छाड़ की और महिला के विरोध करने पर उसे धमकाकर उसके पैसे छीनकर पहाड़ से फेंक दिया ।
वह महिला के जाहेरी के आधार पर थाना जाजरदेवल में अभियोग पंजीकृत किया गया । थाना जाजरदेवल की पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश तत्काल शुरू की । बडी मसाकसी के बाद अभियुक्त कमलेश जोशी, पुत्र हरीदत्त जोशी, निवासी लछैर, थाना जाजरदेवल, उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार करलिया गया । अभियुक्त के खिलाफ 2023 में लछैर गाँव से पेयजल की सामग्री चोरी करने का भी अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पिडित महिलाको क्षतिपुर्ती दिलाने के वाद अपनि घर नेपाल भेजदिया गया है और अभियुक्त को आवश्यक न्यायिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया ।
जय प्रकास आनन्द

माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त

टीकाराम जोशी

माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल