मंगलवार, माघ १, २०८१
/
ढाबे की आड़ में शराब तस्करी
२७ कार्तिक २०८१ तदनुसार १२ नोभेम्बर २०२४
  अगुवा समाचार
ढाबे की आड़ में शराब तस्करी करने वाले को थाना जाजरदेवल पुलिस ने धर दबोचा है ।
सार्वजनिक-धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गन्दगी करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल ११८ लोगों के विरूद्ध की कार्रवाई चलाई गई है ।
अवैध शराब तस्करी, ट्रैफिक रूल तोड़ने व कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने जनपद पुलिस को निर्देश दिये हैं । जिस क्रम में, विगत दिवस देर रात्रि तक  क्षेत्राधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष जारदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरिक्षक सुप्रिया नेगी, उपनिरिक्षक मीनाक्षी मनराल, हेडकास्टेवल जरनैल सिंह, हेडकास्टेवल सुरेन्द्र मनराल, महिला कास्टेवल तनुजा कुमारी, कास्टेवल सुरेन्द्र रौतेला, कास्टेवल दीपक फर्त्याल द्वारा एक गुप्त सूचना पर सुवालेख रोड पर स्थित एक भोजनालय में शराब बेचने-परोसने पर दुकान संचालक मान सिंह पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम मलान झूणी, थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा २१/६० आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ११८ वाहन चालकों और धार्मिक-सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है ।
माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल