शनिबार को श्री किशन सिंह बूडाथोकी निवासी सुवाकोट ने चौकी वड्डा में सूचना दी कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने बताया कि युवती दिमागी रूप से कमजोर है, जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वड्डा, एसआई श्री शंकर सिंह ने पुलिस टीम हेड कांस्टेबल विद्यासागर, काष्टेवल कैलाश फर्त्याल और सर्विलांस से हेड कांस्टेबल हेम चंद्र सिंह के साथ टेक्निकल और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर सघन सर्च अभियान चलाया।
ईश प्रकार पुलिस टीम ने देर रात तक अथक प्रयास करते हुए चंद गुरना के पास कंत गांव से गुमशुदा युवती को चंद घंटों में कामयाबी हासिल करतेहुए सकुशल ढूंढ निकाला है । यह खवर पिथौरागढ पुलिस के तरफसे जाकारिया दि गई है ।
उक्त युवती को सही-सलामत बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।
Aguwa Online All rights reserved.