बिहिवार, मंसिर २७, २०८१
/
पुलिस व एसएसबी ने किया अन्तराष्ट्रिय सिमा क्षेत्रोका अनुगमन
१२ कार्तिक २०८१ तदनुसार २८ अक्टोबर २०२४
  अगुवा समाचार
भारत उत्तराखण्ड पिथौरागढ स्थित थाना बलुवाकोट पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में की पेट्रोलिंग व गश्त कि गयी है ।
ईश अनुगमन के अवसर पर पुलिस व एसएसबी के तरफ से स्थानीय लोगों को सिमा क्षेज्ञो के विषयों पर जागरुक किया गया है ।
आज थानाध्यक्ष बलुवाकोट, श्री हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस व एस.एस.बी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों, कस्बा बलुवाकोट क्षेत्र अन्तर्गत एवं काली नदी किनारे कॉम्बिंग/ गश्त की गई। इस दौरान टीम द्वारा आस पास के लोगों को नशे के दुष्परिणों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशा न करने हेतु जागरूक किया गया । 
गस्त के दौरान लोगों से अपील की गयी कि, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में तुरन्त थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें। 
माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल