शुक्रबार, पौष १२, २०८१
/
७ जुआरीवो ने जेल के हावा खाए
१६ कार्तिक २०८१ तदनुसार १ नोभेम्बर २०२४
  अगुवा समाचार
थाना बेरीनाग पुलिस ने दिवाली के पर्व पर शांती व्यवस्था बनाते हुए ७ लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा ।
एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन पर सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत करतेजुए जुआरियों/ सटोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग/ छापेमारी कर, कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरिक्षक भुवन गहतोड़ी, हेडकाँस्टेबल मोहन सिंह, हेडकाँस्टेबल राजकुमार और नरेन्द्र मेहताद्वारा ग्राम राय आगर बेरीनाग में एक जनरल स्टोर के गोदाम से ७ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चार तास की गड़ी व १५,०१०/- रूपये नकद बरामद किये गए।
गिरफ्तार किएगए लोगो मे से नरेन्द्र सिंह राणा पुत्र खीम सिंह निवासी बरा थाना नाचनी जिला-पिथौरागढ, मनोज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी-ग्राम राईआगार थाना बेरीनाग जिला-पिथौरागढ, गोपाल भण्डारी पुत्र बहादूर सिंह निवासी-भण्डारी गाँव राईआगर थाना बेरीनाग जिला-पिथौरागढ़, हरीश सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी-राईआगर थाना-बेरीनाग जिला-पिथौरागढ, रविन्द्र भण्डारी पुत्र नंदन सिंह निवासी निवासी-राईआगर थाना-बेरीनाग जिला-पिथौरागढ, मोहन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी राईआगर थाना-बेरीनाग जिला-पिथौरागढ़ और अनिल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी चहज गंगोलीहाट जिला-पिथौरागढ है ।
सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कि गई बात पिथौरागढ पिलिस ने जानकारी दि है । 
माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल