शुक्रबार, कार्तिक २, २०८१
/
जुए की महफिल जमाना पड़ा भारी ताश की गट्टी व १,५२,९०० रुपऐ किये बरामद।
२ कार्तिक २०८१ तदनुसार १८ अक्टुवर २०२४
  अगुवा समाचार
भारत कि उत्तराखण्ड राज्य अन्तरगत पिथौरागढ जिले, थाना जाजरदेवल पुलिस ने खेत से सीधे हवालात पहुँचाये दो जुआरीवो को । जुए के फड़ व अभियुक्तों से ताश की गट्टी  सहित भारतीय रुपऐ १,११,४०० किये बरामद । लाखौं रकम सहित पकडेजानेवालो मे से सुरेश प्रसाद पुत्र नरेश प्रसाद निवासी देवकटिया, जाजरदेवल । और प्रदीप राम पुत्र कृपाल राम निवासी ग्राम व पोस्ट नाकोट पिथौरागढ के है । और जुवाडे भाग्ने मे सफल हो गए । यह जानकारी पिथौरागढ पुलिस ने करवाया है ।
एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत करते हुए जुआरियों और सट्टा बजारीवो पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग व छापेमारी कर, कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
जिस क्रम में बुधबार को थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा देवकटिया गांव के ऊपर एक खेत में दो लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया । जिनकी तलाशी लेने पर व जुए के फड़ से कुल १,११,४०० रुपऐ नगद बरामद किये गए । पकडा गया अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में भारतीय संविधान के धारा-१३ के अनुसार सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । 
यह कारवाही करते समय उ.नि. आशीष रावत, हे.का. कुबेर सिंह, हे.का. दीपक टम्टा, हे. का. सुरेन्द्र मनराल, हे. का. जरनैल सिंह, का. अनन्त प्रसाद, का. गोविन्द रौतेला के पुलिस टीम रहा है । 
दुसरी ओर  थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौनाला स्थित एक दुकान में ८ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया, जिनकी तलाशी से व जुए के फड़ से कुल ४१,५०० रुपऐ नकद बरामद किये गए। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा-१३ के तहत सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । 
जिसमे अभिूक्त लोग दीपक सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट दूना, गंगोलीहाट, विक्रम सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी उपना पोस्ट चौनाला, गंगोलीहाट, गोपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम कांडा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, अर्जुन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम कांडा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, श्याम सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम बोक्टा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, राजेन्द्र सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी ग्राम बोक्टा पोस्ट चौनाला गंगोलीहाट, उमेद सिंह पुत्र हर सिंह निवासी ग्राम बटकातोली पोस्ट चौनाला, गंगोलीहाट और तुला सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बोक्टा पोस्ट चौनाला, गंगोलीहाट है । 
यह कारवाही मे अपर उ.नि. नरेन्द्र पाठक, अपर उ.नि. सतेन्द्र पाल, हे. का. देश दीपक, हे. का. राजपाल सिंह, का. श्रवण कुमार कि पुलिस टीम सामिल होनेकि जानकारी पुलिस सुत्र से मिली है ।
माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल