शुक्रबार, कार्तिक २, २०८१
/
हुलदंगा मचाने वाले मोटरसाइकल चालक पर पुलिस का शिकंजा
२ कार्तिक २०८१ तदनुसार १८ अक्टुवर २०२४
  अगुवा समाचार
भारत कि उत्तराखण्ड, पिथौरागढ़ पुलिस ने शहर में हुलदंगा मचाने वाले मोटरसाइकल चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने ७ मोटरसाइकल सीज कर थाने में खड़े किए है । पिथौरागढ पुलिस के जानकारी अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री मदन सिंह बिष्ट व अन्य पुलिस फोर्स ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
        पुलीस के अनुसार अभियान के दौरान, कुल ७ मोटरसाइकल चालको का चालान किया गया और उनकी मोटरसाइकल को सीज किया गया । यह सभी चालक रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग और खतरनाक तरीके से मोटरसाइक दौड़ाने में लिप्त पाए गए थे, जिससे आम जनता की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था।
        पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों को इस प्रकार के असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया है। पिथौरागढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करें।
माण्डव्य हेमन्त

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त 

माण्डव्य हेमन्त

हेमन्त माण्डव्य

साप्ताहिक राषीफल